Wednesday, July 8, 2015

Glad to share the same world...

I am glad we share the same world
When I stare at the stars in the night sky
I know your eyes
Stare at them too
When I feel the wind
In my hair
I know your hair are bouncing too
When I feel the nip in the air
I know your skin is tingling too
Miles apart
You share me
Times apart
I share you
Glad to share the visions
Thoughts and interpretations 
The pain, the sorrow, the joy
Like a soul residing in two bodies
I am glad we share the same world...

Monday, June 29, 2015

In anticipation....

Suddenly everything stood still
The leaves on the trees once swaying
With the undulating currents
The rising and floating dust
The clouds in the morning sky
The fine grains of sand in my palm
I am holding so tightly
Stopped seeping through the fingers
Suddenly 
The rains coming 
I felt not heard
Like an animal who can anticipate weather
But we are animals too
Bound to our instincts
Even when we try to keep them in check
And yes
Suddenly a deafening silence roared in my ear
In anticipation of getting drenched
Through the bones
The time stopped
And earth stood still
In anticipation.....

Thursday, June 25, 2015

ये बौछार...

ये बौछारों के सिलसिले
तेरी याद दिलाते हैं
पहले आंखें नम होती थी
अब हम हो जाते हैं..
पानी की जो बूंद
पलकों को छूती है
तेरे लब हो जाते हैं...
ठंडी सी ये सिहरन
रोमों में जो है दौड़ी
तेरा संग हो जाती हैं...
हौले से गर्दन के नीचे
ढलकी सी ये धार
तेरी अंगुली हो जाती है...
बरसातों की टक टक
सीनें में लगती है
तेरी धड़कन हो जाती है...
पत्तों की सर सर
कानों को सहलाती है
तेरी आहट हो जाती है....

मिट्टी पानी में रम कर
जीवन बन जाती है
तुझ में रम कर मेरी देह
नया जीवन पाती है!



Saturday, May 16, 2015

Zindagi meri zidd hai!

ज़िंदगी मेरी  ज़िद्द है
तेरा हर लम्हा निभाना है
हर राग तेरा सुनना है
हर गीत गुनगुनाना है।

रात की खामोशियाँ 
दिन का हर इम्तहां
ढलते हुए  सूरजों की 
अनकही सी दास्तान
हर हवा का झोंका
हर आता जाता मौका 
तू रुके या चले
तेरे साथ चलते जाना है
ज़िंदगी मेरी  ज़िद्द है
तेरा हर लम्हा निभाना है.…

अश्क बनके मैं गिरुं
या फूल बनके मैं खिलूँ
रेत बनके मैं तपू
या सोंधी मिटटी सी महकूँ
देह पर हो जलन
या दिल में  हो कोई अगन
हर चोट तू जो दे तो दे
सब पर मरहम लगाना है
ज़िंदगी मेरी  ज़िद्द है
तेरा हर लम्हा निभाना है.… 

तेरी  नब्ज़ मुझसे है चली
 तेरी सांस मुझमें है थमी
तेरी हर अदा, मेरा  हर भरम
हठखेलियन, दीवानापन
तेरा टहलना, मेरा  मचलना
साथ गिरना और सम्भलना
हर कश्मकश से जूझना
 जीने का सिर्फ  बहाना है
ज़िंदगी मेरी  ज़िद्द है
तेरा हर लम्हा निभाना है
हर राग तेरा सुनना है
हर गीत गुनगुनाना है।   

Friday, May 15, 2015

Perhaps....

Perhaps it was better
when u did not look at me
I could not see my desires
reflect in your eyes

Perhaps you did not care
or did not share
the moments when my heart beat raced
to match the pace of my fantasy

Perhaps I did not want
you to feel what I felt
So I could hold on to the key
to my little secret garden
where I hung on to you
like the creeper on to a tree

Perhaps now when you look
you can still not find
the treasures I cherish
For our sake
When the perhaps is no more
my mystery vanishes
and you would still
want to find me........

Tuesday, May 12, 2015

Tere saath ka suroor hai....

तेरे साथ का सुरूर है
 हर बात से बहका हूं मैं
तू चांद है हर रात का
और अंगार सा दहका हूं मैं
नशा मेरी आदत नहीं
फिर भी किया करता हूं मैं
गर गिरूं तो तुझमें गिरूं
वरना संभल चलता हूं मैं
तुझे इश्क गवारा नहीं
मेरा दर्द आवारा नहीं
तू न मिला कोइ गम नहीं
तेरी महक से महका हूं मैं.. 

Aagaaz

 कल रात तेरी याद ने सोने न दिया
सपना बनके तूने मुझे रोने न दिया

इस महफिल में तेरे दीदार का अंजाम यूं होगा
अाज रात भी आंखों का अरमान तू होगा

तेरी बेरुखी पर भी हमें प्यार आता है
इक़रार लगता  है जब तेरा इन्कार आता है

कभी तो बहकेंगे तेरे जज़्बात ऐ सनम
जीते हैं रोज़ रख कर ऐसा  इक वहम  

रात तेरे आगो़श में चैन से सोने का
 हर सुबह वही एक  ख्वाब सजाता हूं
किस रोज़ मेरी रूह का आगाज़ तू सुन ले
ऐ चांद तेरी चौखट पे बादल बन के आता हूं.....