Saturday, August 15, 2015

Ek aur barsaat!

लो फिर शुरु हुआ
दिल टूटने का सिलसिला
आसमाँ रोने लगा
शायद जलता हुआ जिगर
कुछ ठंडा हो ले
कुछ देर तेरी याद से 
फ़ारिक हो लें
कुछ लम्हे 
किसी और आवाज़ से
वाकिफ़ हो लें
फिर लौट के
तेरी परछाई का 
इंतज़ार करेंगे
भूलने की कोशिश में
तुझे याद करेंगे।

Tuesday, August 11, 2015

Kahani...




   आज हर लफ़्ज़
तेरी इबादत में सजे हैं
तू न भी सुने  फिर भी
 मेरे जज़्बात बजे हैं

बढ़ता घटता  है ये जूनून
 मिटता नहीं है
फैलता सिकुड़ता है ये एहसास
  सिमटता नहीं है

पत्थर की लकीरें हैं
बारिशों मैं नहीं धुलती
तमन्नाओं की जंजीरें हैं
 शराबों  में नहीं घुलती

दिल रुक रुक के
फिर चल  जाता है
वक़्त थमता नहीं
सूरज  फिर ढल जाता है

रात होते ही
ख्वाब मचलने लगते हैं
तेरी याद आये ना आये
आँखों में पिघलने लगते हैं

बूँद बूँद करके
एक जाम बनाता हूँ
तन्हाई से टकरा के
फिर गटक जाता हूँ

नशा होता है
बेहोश फिर भी नहीं होता
दर्द होता है
जोश फिर भी नहीं खोता

इस कहानी को रोज़
यूँ ही दोहराता हूँ
हर अल्फ़ाज़
तेरी शान में सजाता हूँ.... 

Monday, August 10, 2015

Baarish aur tanhai....

तन्हाई को बारिश का सहारा मिल गया
बूंदों में  ही सही तेरे साथ का गुज़ारा मिल गया 
टप टप की इस आवाज़ में 
तेरी धड़कन सुनाई दी 
ठंडी  सी इस हवा में 
तेरी महक आई थी 
 सुबह के आसमां को शामों का नज़ारा गया 
तन्हाई को बारिश का सहारा मिल गया 

Thursday, August 6, 2015

The story across time....

There was the dream
that woke up with me
one morning, long back
as the sun spilled gold
at the end of my rainbow
its seven colours finding a shore
and the spirits of dew
rose to reach the heavens
the dream became a waking fantasy

There was the fantasy
not so long ago
sprouting and entangling
sensations fructifying
transforming into an obsession
in the water of the waking eye
sparkling like a star
becoming a life long quest

There was the obsession
was it yesterday or aforetime
leading me to you
across oceans of fire
but the soles won't singe
for you gave me wings

With each sundown
and each moon rise
the painter's palette changing
still drawing a similar picture
this morning
an exhaustion is settling in
with the exhaustive exploration
of whys and hows of our collective being
no more mysteries to unveil
no more moments eternalized
the oceans once crossed are wider now
and we stand on different islands
as waters touch the endless horizon....